पति कीहत्या करने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
3 महीने बाद पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश
दया शंकर त्रिपाठी
प्रयागराज।
प्रयागराज जनपद के सराय इनायत थाने की पुलिस ने एक ऐसा सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है जिसको सुनकर दांतो तले लोग उंगली डालने पर मजबूर हो जाएंगे।
इस सनसनीखेज कांड की मुख्य साजिशकर्ता और कोई नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ही थी जिसमें अपने आशिकों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और 25 दिन बाद थाने में जाकर अपने पति के गायब होने की सूचना दर्ज करा दी थी।
पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए तीनों को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार करके लाश को बरामद कर लिया। और मामले का पर्दाफाश किया।
बताया जा रहा है कि सराय इनायत थाना के कुआडीह गांव के रहने वाले असलम उर्फ पप्पू की पत्नी खुशबू ने 19 दिसंबर को थाने में अपने पति के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और यह बताया कि उसके पति 15 नवंबर से घर से गायब है उनका कहीं पता नहीं चल रहा है।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके खोजबीन चालू की लेकिन काफी अरसा बीत जाने के बावजूद भी उसका कहीं पता नहीं चला ।इस बीच उसकी पत्नी सोशल मीडिया और अखबारों में पुलिस के खिलाफ बयान भी देती रही कि उसके पति इतने दिन से गायब हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
डीआईजी/ एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए असलम का पता लगाने का निर्देश दिया। उनके निर्देश के बाद पुलिस सक्रिय हुई तो पुलिस को पता लगा 15 नवंबर से असलम गायब होने के बाद भी उसके बैंक खाते से पैसा निकाला गया र है इसलिए उसकी हत्या तो नहीं हुई है वह कहीं आस-पास ही है ।लेकिन उन्हें शक हुआ कि पैसा अगर वह गायब है तो कौन निकाल रहा है क्योंकि बैंक थाने के बिल्कुल बगल में ही स्थित था पुलिस ने उसके खाते पर नजर रखी और पहली बार असलम के खाते से ₹30000 निकाला गया था दूसरी बार फिर जब निकालने का प्रयास हुआ तो पुलिस ने बैंक से पूछताछ में यह सतर्क किया था की असलम के खाते सेजब पैसा कोई निकालें तो पुलिस को सूचना दी जाए जब दोबारा उसकी पत्नी पैसा निकालना चाही तो पुलिस ने पकड़ा ।मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ
उप पुलिस अधीक्षक राम सागर ने बताया असलम उम्र 40 वर्ष सऊदी अरब में लगभग 3 वर्ष का काम करने के बाद ठीक-ठाक पैसा कमा लिया था और वह घर आया लेकिन उसके सऊदी अरब में रहते समय ही खुशबू का प्रेम संबंध अवैध संबंध उसी गांव के ही शमशाद से हो गया और उसके बाद उसके चाचा सलमान उर्फ साहिल के भी संपर्क में हो आ गई और दोनों से अवैध संबंध
होने के बाद तीनों ने योजना बनाकर के असलम को रास्ते से हटा कर उसका पैसा हड़पने की नीयत से उसकी हत्या करने की योजना बनाई। इसी बीच असलम यहां भी कुछ प्रॉपर्टी का धंधा करने लगा था और पैसे कमा रहा था इन तीनों ने उसके पैसे की हड़पने की लालच में 15 नवंबर को ही एक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति जान मोहम्मद सनी निवासी काशीराम कॉलोनी शिवकुटी से संपर्क किया और उसको घर पर बुलाकर के असलम को रास्ते से हटाने का सौदा तय किया। उसने पैसे की जब डिमांड की तो यह बताया गया कि हम अपनी एक संपत्ति को बेच कर के काम हो जाने के बाद पैसा दे देंगे ।और कुछ अग्रिम धनराशि भी उसे दी गई ।उसके बाद इन चारों ने मिलकर उसकी हत्या करके और उसी के घर के सीवर टैंक में लाश को डाल दिया।
हत्या के 1 महीने 3 दिन बाद 19 दिसंबर को जाकर के थाने में उसके गायब होने की सूचना दर्ज करा दी गई ।लेकिन जब इसे एहसास सेफ्टी टैंक मैं लाश पुणे से मामले को पर्दाफाश होने डर सताने लगा तो एक महीने बाद सेफ्टी टैंक से लाश को निकाला और लाश को हाथ पैर और सिर अलग-अलग काट कर के कर के शिवकुटी में शशी ने एक कुएं में हाथ पैर और सिर को डाल दिया और रेलवे लाइन के बगल दूसरे कुएं में उसकी पूरी बॉडी को डाल दिया जिससे कि पुलिस पूरी लाश को बरामद ही ना कर पावे।
बताया जाता है कि जब सभी लोग लोग गिरफ्तार किए गए तो पूरे मामले का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया जो रोंगटे खड़ा कर देने वाला था। पुलिस टीम जाकर के इनके बताए हुए स्थान पर लाश को बरामद की और इन चारों को हत्या करने के आरोप में जेल भेजा जा रहा है।
इस कहानी को सुनकर किसी फिल्मी कहानी और उपन्यास की तरह लगती है और आसपास के लोगों में यह पूरा चर्चा का विषय आज बनी रही। पुलिस के इस सराहनीय कार्य और सक्रियता की क्षेत्र में तारीफ की जा रही है तथा उप पुलिस महानिरीक्षक के व्यवस्था की प्रशंसा हो रही है।