लगातार बंट रहा था राशन
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
देश व प्रदेश में कोरोनावायरस के कारण दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति दयनीय होने के चलते भुखमरी की कगार पर पहुंचते जा रहे हैं।
इन परेशान लोगों की परेशानी को देखते हुए लोग उन्हें भोजन एवं राशन वितरण करने में जुटे हुए हैं।
वहीं इस महा आपदा के दौरान कामकाज बंद होने के से परेशान लोगों को देख चिनहट के फैजाबाद रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज व न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज की प्रबंधिका एवं प्रबंधक राकेश चंद विश्वकर्मा ने जरूरतमंदों लगातार राशन वितरण कर उनकी परेशानी में हिस्सा लिया तो दिहाड़ी मजदूरों के परिवार वालों के चेहरे खिल उठे।
रोज की तरह शुक्रवार को भी प्रबंधिका एवं प्रबंधक राकेश चंद विश्वकर्मा ने जरूरतमंदों को दोनों कालेजों में राशन वितरण किया।
इस मौके पर शिक्षक केशव, शिक्षिका मीरा सिंह, सरोज सिंह के अलावा कई शिक्षक एवं शिक्षिकाए मौजूद रहीं।