काकोरी में महिला की हत्या, नहीं हुई शिनाख्त
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का कहर बरकरार है जो थमने का नाम नहीं ले रहा।
बीते दिन हुई कई घटनाओं के मामलों में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी की काकोरी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस गश्त की पोल खोल दी।
रविवार सुबह सनदा गांव पास स्थित जंगल में एक एक महिला की लाश मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थानीय लोग महिला के साथ रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की मौत कैसे हुई है।