स्वयं को पहचान, तुझ में शक्ति अपार है
स्वयं को नमन कर और आगे बढ़ चल
ठोकर मार उसे जो तेरा सम्मान करना न जाने
बढ़ चल, बढ़ चल, नई राहें तेरा रस्ता तके हैं।
नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो
टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो
हर जान का तुम ही तो आधार हो
नफरत की दुनिया में तुम ही तो प्यार हो
उठो अपने अस्तित्व को संभालो
केवल एक दिन ही नहीं हर दिन के लिए तुम खास हो।
हैप्पी वूमन्स डे
आप दौलत के तराजू में दिलों को तौलें,
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं।
आपकी चाहत हमारी कहानी है,
ये कहानी इस वक्त की मेहरबानी है।
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।