Home / Slider / विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल ने ली बैठक
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल ने ली बैठक

भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से मनाया जाएगा योग दिवस
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल ने ली बैठक
प्रयागराज।
भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी प्रान्त के तीनों जनपदों की बैठक काशी प्रान्त के सह
संयोजक और उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता आशुतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खंडपीठ लखनऊ में मुख्य स्थाई अधिवक्ता प्रशान्त सिंह अटल उपस्थित रहे।
उन्होंने 21 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से विधि प्रकोष्ठ के संयोजकत्व में हर जनपद में विश्व योग दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में विधि प्रकोष्ठ की सहभागिता ज्यादा से ज्यादा हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही
आगामी 21 जून को योग दिवस के अवसर पर विधि प्रकोष्ठ द्वारा संगीत गार्डेन सिविल लाइन्स प्रयागराज में अधिवक्ताओं द्वारा योग अभ्यास किया जायेगा। कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अधिवक्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया गया है।
बैठक में पुरुषोत्तम मौर्य, ब्रह्मानन्द उपाध्याय, योगेश मिश्रा, ठाकुर प्रसाद दुबे, राकेश पाण्डेय, अनिल मिश्रा, रितेश राय, पवन कुशवाहा, पंकज केशरी, हिमांशू मिश्रा, शांतनु पाण्डेय, हिमांशु श्रीवास्तव, अनुराग पांडेय, सर्वेश चर्तुवेदी, आमोद त्रिपाठी, रमेश कुमार पासी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
#World Yoga Day #प्रशांत सिंह #भाजपा विधि प्रकोष्ठ 2025-06-18
Tags #World Yoga Day #प्रशांत सिंह #भाजपा विधि प्रकोष्ठ
Check Also
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान ने रोपित किए पौधे प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच ...