Home / Slider / साहित्यकारों ने अपनी कविताओं एवं विचारों के द्वारा हिन्दी को अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर समृद्धि करने हेतु हुंकार भरी

साहित्यकारों ने अपनी कविताओं एवं विचारों के द्वारा हिन्दी को अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर समृद्धि करने हेतु हुंकार भरी

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में “रविआभा युगनिर्माण समाज एवं एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट“के साहित्यिक अंग “अन्तर्राष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन”(अमालेस) के प्रांगण में एक भव्य आॅनलाइन अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारत ही नहीं बल्कि विदेश की धरती से भी लोग बढ़चढ़ प्रतिभाग किए।

इस कवि सम्मेलन का आयोजन अमालेस के संस्थापक प्रवीण तिवारी ‘रविआभा’ ने किया। संयोजन वसुंधरा दहेज उन्मूलन ट्रस्ट के संस्थापक योगेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमालेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं विश्व साहित्य सेवा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र तोमर ने किया। कार्यक्रम का संचालन अमालेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्प लता लक्ष्मी व अमालेस की प्रयागराज इकाई की जिलाध्यक्षा श्रीमती रेनू मिश्रा प्रयागराज ने संयुक्त रूप से किया।

वाणी वंदना अमालेस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दुर्गा शंकर वर्मा दुर्गेश द्वारा प्रस्तुत की गई।उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ राममूर्ति सिंह अधीर(वरिष्ठ साहित्यकार व हिंदी व्याख्याता सेवानिवृत्त) विशिष्ट अतिथि डॉ सुधा मिश्रा (असिस्टेंट प्रोफेसर व साहित्यकार) रहीं।युवा क्रान्तिदृष्टा एवं विद्रोही आलोचक कुमार सुशांत ने हिन्दी की दशा एवं दिशा पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं हिन्दी साहित्यकारों में अध्ययन के प्रति अरूचि पर चिंता जाहिर की, जिन कारणों से साहित्य जगत में मूल्यों का क्षरण हो रहा है ,उन विन्दुओं पर अपने अमूल्य उद्गार से सभी को चिंतन करने हेतु प्रेरित किया। अमालेस अमेरिका अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि हम विदेश में रहकर भी अपने हिन्दी हस्ताक्षर और हिन्दी अभिव्यक्ति के द्वारा सबको हिन्दी पढने और सुनने हेतु बाध्य कर दे रहे हैं, कार्यक्रम के दौरान अमालेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्प लता लक्ष्मी द्वारा अमोद बिंदौरी को फतेहपुर जनपद का अमालेस जिलाध्यक्ष घोषित किया गया जिसका सभी साथियों ने एक स्वर में स्वागत किया और अमोद जी को बधाई दी।

प्रतिभाग करने वाले साहित्यकारों में दुर्गा शंकर वर्मा ‘दुर्गेश’ भावना भारद्वाज, अनिल शर्मा, आरती दीक्षित, रेनू मिश्रा लखनऊ, रेनू मिश्रा प्रयागराज, नूतन मिश्रा प्रयागराज, अरविंद अवि,टिहरी-गढ़वाल, सन्तोषी दीक्षित कानपुर, अनुराधा प्रियदर्शिनी, भावना दीक्षित
साधना मिश्रा ‘लखनवी’ अनूप त्रिपाठी पत्रकार, बासुदेव नेगी डॉ पूर्णिमा मालवीया, शिवानी मिश्रा, नुपुर मालविया, कविता उपाध्याय शिप्रा , शिवानी मिश्रा, जया मोहन, रश्मि गुप्ता, कंचन तिवारी कशिश, साधना मिश्रा विंध्य, डॉ दीपा चौहान, आदेश सिंह राणा, अमोद बिंदौरी, शालिनी तिवारी, धीरज राय डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर कृष्ण कुमार द्विवेदी (गुरूजी), गीता पाण्डेय अपराजिता, डॉ पिंकी बागमार सिन्हा, डॉ अर्चना ओजस्वी, ललित डोभाल ‘अल्पज्ञ ‘ आभा मिश्रा , बबलू सिंह पत्रकार, विजेन्द्र तिवारी”महंत”, इन्द्रमणि चमोली, रवि शेखर आदि लोगों ने प्रतिभाग किया। साहित्यकारों ने अपनी कविताओं एवं विचारों के द्वारा हिन्दी को अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर समृद्धि करने हेतु हुंकार भरी।

“रविआभा युगनिर्माण समाज”के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, महासचिव रेखा तिवारी एवं संरक्षक धर्मप्रकाश पाण्डेय ने सभी साहित्यकारों को शुभकामनाएं अर्पित किया।अमालेस संस्थापक प्रवीण तिवारी”रविआभा”ने कहा कि जिस दिन भारत में सरकार शिक्षा का माध्यम हिन्दी एवं मातृभाषा को बनाने हेतु कार्रवाई करेगी और अंग्रेजी भाषा को मात्र एक विषय के रूप में पढाने हेतु अधिनियम पारित करेगी, उसी दिन भारत में शैक्षिक एवं सामाजिक क्रांति की शुरूआत हो जायेगी और साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को “रविआभा हिन्दी रत्न” सम्मान पत्र से सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ देवेंद्र तोमर ने सभी साहित्यकारों का आॅनलाईन गूगलमीट पर प्रतिभाग हेतु आभार जताया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

भवदीय
अमालेस परिवार

Check Also

फूलपुर: शहर उत्तरी में प्रवीण पटेल का भव्य जनसंपर्क

शहर उत्तरी में प्रवीण पटेल का भव्य जनसंपर्क फूलपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण ...