Home / Slider / सांसद के बेटे ने खुद रची हमले की साज़िश, साले से खुद पर चलवाई गोली?

सांसद के बेटे ने खुद रची हमले की साज़िश, साले से खुद पर चलवाई गोली?

जीजा ट्रामा में, साला पहुंचा सलाखों के पीछे
दूसरों को जेल भिजवाने की रची थी साजिश
मड़ियांव क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

आखिर समाज किधर जा रहा है। कोई दो गज जमीन के लिए अपनों का खून बहा रहा है तो कोई मामूली कहासुनी के बाद निर्दोषों को ही जेल भिजवाने के अपने शरीर पर गोलियों की बौछार करवा ले रहा है।
एक ऐसा ही मामला मड़ियांव थानाक्षेत्र में मंगलवार की देर रात देखने को मिला। जहां भाजपा के सांसद कौशल किशोर के 40 वर्षीय बेटे आयुष को छठा मील के पास गोली मार दी गई।
सांसद के बेटे के ऊपर गोलियों की बौछार होने की खबर मिलते ही मानों पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा।
सांसद के बेटे को गोली किसने और क्यों मारी पुलिस गहनता से जांच-पड़ताल करने में जुट गए।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आयुष को गोली किसी पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि तीन-चार लोगों को फंसाने के लिए खुद ही अपने साले आदर्श के जरिए गोली मरवाकर ज़ख्मी कर लिया था।
छानबीन के बाद पुलिस आयुष के साले आदर्श को घटना में इस्तेमाल पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया।


 घर से टहलने के लिए निकला था मेरा बेटा: सांसद

ट्रामा सेंटर अपने बेटे आयुष को देखने पहुंचे सांसद कौशल किशोर से मीडिया ने सवाल किया तो बोले मेरा बेटा आयुष मंगलवार की रात अपने साले आदर्श के साथ टहलने के लिए छठा मील गया था और वहीं पर कुछ लोगों ने गोली मार दी।
सांसद के मुताबिक उनके बेटे ने बताया कि उसे किसने गोली मारीी, पहचान नहीं पाया। उन्होंने बताया कि फिलहाल बेटे की हालत ख़तरे से बाहर है और पुलिस मामले को गंभीरता से छानबीन कर रही है।
गौर करें तो एक तरफ जहां अस्पताल में पहुंच कर सांसद कौशल किशोर बेटे को देखने के बाद तरह-तरह की सफाई पेश करने में जुटे हुए हैं, जबकि आयुष के साले आदर्श पुलिस हिरासत में होते ही पूरे मामले को बेनकाब कर दिया।

पुलिस की पूछताछ में आदर्श ने बताया कि चन्दन गुप्ता, मनीष जायसवाल, प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य कुछ लोगों को फंसाने के लिए आयुष ने नाटकीय ढंग से कहानी रची। अपने जीजा का फरमान मिलते ही आदर्श पिस्टल लोड किया और आयुष के ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। हालांकि इस गोलीबारी में आयुष को मामूली छर्रे लगे।
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर के मुताबिक मामले की छानबीन करने के बाद आयुष के साले आदर्श को घटना में इस्तेमाल पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।


पुलिस की सूझबूझ से जेल जाने से बचे निर्दोष

वैसे देखा जाए तो अक्सर पुलिस के प्रति लोग-बाग किसी न किसी बात को लेकर अंगुलिया उठाते रहते हैं, लेकिन मंगलवार की देर रात मड़ियांव क्षेत्र में हुई घटना में पुलिस की सक्रियता और इमानदारी सही साबित हुई और निर्दोष सलाखों के पीछे जाने से बच गए।

इससे पहले भी भाजपा नेता ने दूसरों को फंसाने के लिए खुद को गोली मरवा लिया था

तीन दिसंबर 2018 की रात भाजपा नेता प्रत्युष मणि त्रिपाठी ने साजिश के तहत खुद पर हमला करवा लिया था।
ऐसा करने के पीछे उनका मकसद घर के सामने हुए विवाद के आरोपियों को जेल भिजवाने और सुरक्षा लेने के लिए था लेकिन हमले के दौरान शरीर से काफी खून गिर गया और ट्रामा सेंटर ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...