Home / Slider / एलडीए में मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

एलडीए में मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

एलडीए में मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

राजधानी लखनऊ में ठगों का आतंक थम नहीं रहा है।
कोई नौकरी दिलाने के नाम पर तो कोई प्लाट व मकान दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोमतीनगर पुलिस ने एलडीए में मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक ठग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक बीती 23 फरवरी 2021 को विनीत खंड निवासी राजन तिवारी ने बताया कि विनीत खंड में भूखंड संख्या 3/ 118 को निलामी में दिलाने के नाम वाराणसी कैंट निवासी विवेक प्रताप फर्जी तरीके दस्तावेज बनाकर 80 लाख रुपए डकारने के बाद भाग निकला।
इस संबंध में गोमतीनगर पुलिस ने पीड़ित राजन तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शातिर ठग विवेक प्रताप को गिरफ्तार कर लिया सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस को पकड़े गए जालसाज के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

Check Also

उत्तर प्रदेश का चौथा चरण: पिछली बार की तुलना में हुआ बराबर मत प्रतिशत

धीरज कुमार गर्मी के साथ ही चढ़ा सियासी पारा उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में ...