Home / Slider / 115 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

115 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

राजधानी लखनऊ में अवैध स्मैक बेचने जा रहे एक तस्कर को चिनहट पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर के पास से 115 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।
पुलिस की टीम गिरफ्तार युवक के अन्य साथियों के बारे में पड़ताल कर रही है।
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन, एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी व एसीपी प्रवीण मलिक के निर्देशन में अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे की अगुवाई में चौकी प्रभारी अपट्रान सुदर्शन सिंह व चौकी प्रभारी जलसेतु मनीष वर्मा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर देवा रोड स्थित नेडा मोड़ के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम इंदिरा नगर के रसूलपुर सादात गांव निवासी मोहित पुत्र रामकिशोर बताया।
इंस्पेक्टर के मुताबिक पकड़ा गया युवक शातिर किस्म का अपराधी है और अवैध स्मैक बेचने का कारोबार करता है।
पुलिस ने जामा तलाशी के दौरान पकड़े गए मोहित के पास से 115 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है।
इस गुड वर्क पर खुश होकर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे की टीम में शामिल उपनिरीक्षक सुदर्शन सिंह, उपनिरीक्षक मनीष वर्मा, उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल अजीत कुमार व सौरभ सिंह को डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन व एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने शाबाशी दी।

Check Also

उत्तर प्रदेश का चौथा चरण: पिछली बार की तुलना में हुआ बराबर मत प्रतिशत

धीरज कुमार गर्मी के साथ ही चढ़ा सियासी पारा उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में ...