Home / Slider / पंचायत चुनाव और त्योहारों पर रहेगा अर्धसैनिक बलों का घेरा

पंचायत चुनाव और त्योहारों पर रहेगा अर्धसैनिक बलों का घेरा

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और त्योहारों पर रहेगा अर्धसैनिक बलों का घेरा
संवेदनशील स्थानों पर हर शख्स रहेगी कैमरे की नजर
सुरक्षा को लेकर लगातार बैठक कर रहे पुलिस कमिश्नर
मीटिंग में कमिश्नर ने जोन के अफसरों एवं मातहतों को बैरियर लगाकर चेकिंग करने के दिए निर्देश
लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और त्योहारों पर किसी तरह का कोई खलल न डाल सके इसके लिए चुनाव को निष्पक्ष व त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों और होली के पर्व मौके पर होने वाले होलिका दहन स्थानों पर अर्धसैनिक बलों के सुरक्षा घेरे में रखने की तैयारी है। वीडियो कैमरे की पैनी नजर हर एक शख्स पर रहेगी।

आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी के अलावा कमिश्नरेट के सभी जोन के पुलिस अफसरों एवं मातहतों के साथ लगातार बैठक कर उन्हें सतर्क रहने तथा प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए।

बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित मीटिंग में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कमिश्नरेट के सभी जोन के अफसरों एवं थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिए।
उन्होंने ने कहा कि इस व्यवस्था से आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और त्योहारों पर सुरक्षा के मद्देनजर पहले तो नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा करना जरूरी होगा।

पुलिस कमिश्नर ने रात्रि में गश्त पर निकले वाले पुलिसकर्मियों को कॉलोनी, प्रमुख बाजारों, चौराहों, गलियों के अलावा आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और त्योहारों पर सुरक्षा के मद्देनजर हर समय अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
यही नहीं अपराधियों की धरपकड़ तेज करने के लिए भी सख्त निर्देश दिए।
और बेहतर पुलिसिंग के लिए फरमान जारी किया

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी व कमिश्नरेट पुलिस के सभी जोन के अफसरों एवं मातहतों के साथ बैठक कर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों जनता के बीच अच्छा तालमेल और व्यवहार बरतने के निर्देश दिए।
यही नहीं सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग के लिए निर्देश दिए।
वहीं थानों पर आने वाले फरियादियों तथा महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।


गुंडा और गैंगस्टर एक्ट वाले अपराधियों की भी खैर नहीं

पुलिस लाइन में बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर डीके ने आतंक का पर्याय बने अपराधियों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट, 110 जी सीआरपीसी के साथ-साथ अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

तैयारी

आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और त्योहारों पर सुरक्षा के और कड़े इंतजाम करने की तैयारी की जा रही है।

रिजर्व पुलिस लाइन में बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने अफसरों एवं कर्मचारियों को दो टूक कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी ने लापरवाही बरतने की कोशिश की तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी, लिहाजा वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ बैठक करें, ताकि जनता और पुलिस के बीच किसी तरह का कोई तकरार हो।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इस दौरान मातहतों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि थानों पर आने वाले फरियादियों एवं जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें और आतंक का पर्याय बने अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देश दिए।

Check Also

उत्तर प्रदेश का चौथा चरण: पिछली बार की तुलना में हुआ बराबर मत प्रतिशत

धीरज कुमार गर्मी के साथ ही चढ़ा सियासी पारा उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में ...