Home / Slider / गला दबाकर नहीं हुई थी संजय की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सच

गला दबाकर नहीं हुई थी संजय की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सच

गला दबाकर नहीं हुई थी संजय की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सच
विसरा सुरक्षित, पुलिस कर रही छानबीन
चिनहट में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

चिनहट थाना क्षेत्र के लौलाई गांव के पास स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय संजय कुमार गुप्ता के शरीर पर न तो कोई चोट के निशान और न ही गला दबाकर मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुरुवार को यह सच सामने आया है।
इसी के आधार पर पुलिस उसकी मौत की वजह स्वाभाविक मान रही है।
उसकी मौत कैसे हुई पुलिस इसको लेकर छानबीन कर रही है। विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
सनद रहे कि चिनहट थाना क्षेत्र के लौलाई गांव के पास स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी ऊषा देवी के 23 वर्षीय बेटे संजय कुमार गुप्ता का शव बुधवार सुबह उसी के घर की दहलीज पर औंधे मुंह पड़ा मिला था।

इस मामले में मृतक के परिजनों ने पड़ोसी एक महिला व उसकी बेटी पर हत्या का आरोप लगाया था। यही नहीं मृतक संजय की मां ऊषा अपने करीबियों के साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने का इरादा भी किया था लेकिन गुरुवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आया गया कि संजय की हत्या नहीं बल्कि बीमारी या फिर किसी और वजह से हुई है।
जलसेतु चौकी प्रभारी मनीष वर्मा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संजय के शरीर पर कहीं भी चोट या गला दबाने की बात आई है।
उन्होंने ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों के पैनल ने विसरा जांच के लिए भेजा है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ है कि संजय की किसी भी तरह की चोट लगने से मौत नहीं हुई है। एहतियातन विसरा सुरक्षित रख लिया गया।
पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।

Check Also

उत्तर प्रदेश का चौथा चरण: पिछली बार की तुलना में हुआ बराबर मत प्रतिशत

धीरज कुमार गर्मी के साथ ही चढ़ा सियासी पारा उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में ...